[post-views]

जुमलेबाज नेताओं को सबक सिखाएगी बादशाहपुर की जनता : राव कमलबीर सिंह

41

बादशाहपुर, 22 अगस्त (अजय) : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राव कमलबीर सिंह ने आज क्षेत्र में दौरे के दौरान बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से गरीब व् आम तबके के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी रही है। उसी निति को आगे बढाते हुए वह लोगों के बिच वोट मांग रहे है और विधानसभा चुनाव में जीत कर फिर से इस क्षेत्र की जनता की सेवा करने का कार्य शुरू करने का वायदा कर रहे है। विधानसभा चुनाव में इस बार जमीन से जुड़े मुद्दों पर बात होगी और जनता अपना समर्थन उन्हें देगी। जुमले बाज नेताओं को इस बार जनता सबक सिखाने का कार्य करेगी। राव कमलबीर सिंह उर्फ़ मिंटू ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा लोगों से बातचीत करके उनके से जुड़े मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। इस बार भी ऐसा ही होगा, वर्तमान सरकार से पहले 10 साल हरियाणा में समग्र विकास कार्य हरियाणा में किये गये। जिसके चलते आज हरियाणा प्रगति की राह पर चलते हुए गुडग़ांव जेसा शहर अपनी पहचान विश्व मानचित्र पर बना चूका है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। इस बार उन्हें कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलती है, तो बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से वह रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिताने का कार्य क्षेत्र की जनता करेगी।

Comments are closed.