[post-views]

ज्योति जैलदार का विजन स्पष्ट क्षेत्र में मजबूत पकड़ के साथ अपार समर्थन

0 4,238

गुरुग्राम, 24 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर-निगम चुनाव में वार्ड 18 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ज्योति सुमित जैलदार लगातार जनता से संवाद कर रही हैं और अपने विजन को साझा कर रही हैं। आज बादशाहपुर में दनदड़ा मोहल्ले में ज्योति सुमित जैलदार की जनसभा हुई। ग्रामवासियों ने भाजपा प्रत्याशी ज्योति को दिया आशीर्वाद। क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ साफ नजर आ रही है, जिससे वे इस चुनाव में मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं। ज्योति सुमित जैलदार ने विभिन्न सभाओं और जनसम्पर्क अभियानों के दौरान महिलाओं से विशेष संवाद किया और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। वे नागरिक सुविधाओं, सफाई, जल आपूर्ति और महिलाओं की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों को लेकर प्रतिबद्ध हैं। अपने संबोधनों में उन्होंने वार्ड 18 के विकास का संकल्प दोहराते हुए भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया। वे जनता से अपील कर रही हैं कि वार्ड के सुनियोजित विकास के लिए उन्हें समर्थन दें। जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता और जबरदस्त समर्थन को देखते हुए उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है। क्षेत्र में उनका प्रभाव लगातार बढ़ रहा है, और मतदाता उन्हें अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक सक्षम नेत्री के रूप में देख रहे हैं।

Leave A Reply