[post-views]

कबड्डी के लिए अन्य खिलाड़ियों को करेगें तैयार : अनूप

64

PBK News : भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अनूप कुमार की सोच है  कि जिस मेहनत व् लग्न के साथ उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए अपने देश का झंडा वर्ल्ड कप कबड्डी में उंचा किया था उसी तरह वह अपने देश के अन्य खिलाड़ियों को भी तैयार करने के लिए पूरी मेहनत से कार्य करेगें देश के झंडे को उपर रखेने के लिए समय समय पर नये बच्चों को तैयार करना जरूरी है जिसके लिए वह एकेडमी में आने वाले उन सभी बच्चों को गुर सिखायेगें जिससे बच्चों में कबड्डी खेलने की लग्न और बड़े और आगे चले कर देश के लिए खेलने में पूरी ताकत लगायें

Comments are closed.