[post-views]

संतकबीर नगर में युवक ने छोटे साले की हत्या के बाद बड़े को किया घायल

47

PBK NEWS | संतकबीर नगर । मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने आज अपनी ससुराल में सनसनी फैला दी। खलीलाबाद कोतवाली के चमरसन में युवक ने बड़े साले को छत से फेंक दिया, जब छोटे साले ने विरोध किया तो उसकी ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया है। उधर परिवार में कोहराम मच गया है।

संतकबीर नगर जिले में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम चमरसन में ससुराल आए एक व्यक्ति ने कल रात रात ईंट से कूंचकर अपने साले की हत्या कर दी जबकि बड़े साले को छत से नींचे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है।

पीडि़त परिवार के अनुसार कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पखुआपर के रहने वाले पवन गौड़ का विवाह ग्राम चमरसन गांव में अनीता से हुआ है। पवन करीब एक हफ्ते पहले पत्नी के साथ ससुराल आया था।

कल देर रात 11 बजे सब लोग छत पर सोए थे। पवन लघु शंका करने को उठा तो उसका बड़ा साला उमाशंकर (38) उसके साथ छत के किनारे गया इतने में पवन ने उसे छत से नीचे धक्का दे दिया। यह देख उमाशंकर का छोटा भाई विजयशंकर (28) पवन को रोकने के लिए आगे बढ़ा लेकिन सनकी पवन ने उसे ईंट से कूंचकर उसकी हत्या कर दी।

घायल उमाशंकर को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजवाया गया जहां से उसे बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि पवन की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नही है।

Comments are closed.