[post-views]

कादरपुर में भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह का भव्य स्वागत

3,388

गुरुग्राम, 17 मई (ब्यूरो) : आज कादरपुर गाँव के गजराज फार्म पर भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह का क्षेत्र की सरदारी ने पगड़ी बाँध व् फूलों के गुलदस्ते देकर भव्य स्वागत किया गया। बुजुर्गों ने हाथउठाकर राव इंद्रजीत को समर्थन देने की बातें कही। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजक गजराज दायमा और अन्य समर्थकों ने राव इंद्रजीत सिंह को पूर्ण समर्थन का वचन दिया और उनकी जीत का आश्वासन दिलाया। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देख राव इंद्रजीत सिंह ने गजराज दायमा का आभार जताया और उनकी पीठथपथपाई। कार्यक्रम की शुरुआत रागनी कम्पीशन के भव्य आयोजन से हुई, जिसने सभी उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। रागनी कलाकारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से माहौल को और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम के दौरान भोजन की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिसमें विभिन्न प्रकार के पकवान परोसे गए। उपस्थित लोगों ने भोजन का आनंद लेते हुए कार्यक्रम का पूर्ण लुत्फ उठाया। राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संबोधन में भाजपा की उपलब्धियों को गिनाया और विभिन्न योजनाओं तथा नीतियों के बारे में जानकारी दी, जो पार्टी ने जनता के हित में लागू की हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।  राव इंद्रजीत सिंह ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और उनके समर्थन व आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा आपका समर्थन हमारी ताकत है और आपके आशीर्वाद से ही हम आगे बढ़ सकते हैं। हम जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे और क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुँचाएंगे। गजराज दायमा ने भी अपने संबोधन में राव इंद्रजीत सिंह की तारीफ की और उन्हें एक योग्य और समर्पित नेता बताया। उन्होंने कहा राव इंद्रजीत सिंह ने हमेशा जनता के हित को प्राथमिकता दी है और हमें पूरी उम्मीद है कि वे आगे भी इसी दिशा में कार्य करते रहेंगे। समाप्त होते-होते कार्यक्रम ने एकता और समर्थन की भावना को और मजबूत किया। भाजपा समर्थकों के बीच उल्लास और उत्साह साफ दिखाई दे रहा था, जिसमें सभी ने आने वाले चुनावों में राव इंद्रजीत सिंह की भारी जीत की कामना की।

Comments are closed.