[post-views]

कलम की ताकत मिली तो क्षेत्र की तकदीर बदलकर रख दूंगा : बीरू

6,421

गुरुग्राम, 27 जुलाई (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा के बुढ़ेरा गांव में बीरू सरपंच का भव्य स्वागत किया गया। बीरू सरपंच ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना। उन्होंने सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। बीरू सरपंच ने कहा मैं आपके सभी मुद्दों को प्राथमिकता से हल करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। अगर मुझे बादशाहपुर विधानसभा की कलम की ताकत मिली, तो मैं क्षेत्र की तकदीर बदलकर रख दूंगा। बीरू सरपंच की इस बैठक में बड़ी संख्या में महिलायें एवं ग्रामीण उपस्थित थे। उन्होंने बीरू के नेतृत्व और उनके समाधान के वादों पर भरोसा जताया। एक स्थानीय निवासीयों ने कहा हम उन पर विश्वास करते हैं। वे हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं और हम जानते हैं कि वे हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे। इस कार्यक्रम ने बीरू सरपंच की लोकप्रियता और उनके कार्यों के प्रति लोगों के विश्वास को और भी मजबूत कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र को एक मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित करना है, जहां हर नागरिक को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों और विकास की राह पर अग्रसर हो। बीरू सरपंच के इस आश्वासन से ग्रामीणों में उम्मीद की नई किरण जगी है और वे उत्साहित हैं कि उनके क्षेत्र की समस्याओं का जल्द ही समाधान होगा।

Comments are closed.