PBK NEWS | नई दिल्ली। इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेंस) में वर्ष 2017 के टॉपर उदयपुर निवासी कल्पित वीरवाल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है। वीरवाल को परीक्षा में 360 में 360 अर्थात सौ फीसद अंक मिले थे।
कल्पित से पूर्व किसी ने जेईई मेंस की परीक्षा में सौ फीसद अंक प्राप्त नहीं किया था। कल्पित फिलहाल आइआइटी, बॉम्बे में कंप्यूटर सांइस की पढ़ाई कर रहा है। कल्पित ने बताया कि वह परीक्षा पास करने को लेकर आशान्वित था लेकिन रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद नहीं थी। उसने कभी एक दिन में 15 घंटे से ज्यादा पढ़ाई नहीं की।
कल्पित के पिता पुष्पेंद्र वीरवाल उदयपुर के महाराणा भूपाल सरकारी अस्पताल में स्वास्थकर्मी हैं। मां पुष्पा सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। बड़ा भाई एम्स से एबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। कल्पित के पिता का कहना है कि उन्होंने कभी अपने बेटे पर कक्षा में प्रथम आने या 90 फीसद से अधिक अंक लाने का दबाव नहीं बनाया।
Comments are closed.