[post-views]

मनोहर राज में सोहना क्षेत्र का होगा समग्र विकास : कल्याण चौहान

51

बादशाहपुर, 19 जुलाई (अजय) : हरियाणा प्रदेश की ऐतिहासिक विधानसभा सोहना में लोगों से मिले भाजपा को अभूत सहयोग के बूते मनोहर सरकार में सोहना को विकास कार्यो की विभिन्न सौगाते दी गई। वही आने वाले पांच वर्षो में क्षेत्र का बड़े स्तर पर समग्र विकास होगा। उक्त बातें सोहना विधानसभा से विधायक के भावी उम्मीदवार कल्याण चौहान ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि वह सोहना विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की बदौलत पुनः हरियाणा में भाजपा सरकार बनेगी,  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान देश के विकास और राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर जो ऐतिहासिक कार्य किया उसकी बदौलत जनता ने दोबारा भाजपा को भारी मतों से विजई बनाया और लोगों को इस विश्वास को कायम रखते हुए केंद्र सरकार लगातार देश हित में काम कर रही है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश और समाज को एक नई दिशा देने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार के सहयोग से गुरुग्राम के साथ सोहना में विकास कार्य कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और विकास में सहयोग का दौर अनवरत जारी है।

Comments are closed.