[post-views]

राजपूतों में कल्याण चौहान सोहना वि.सभा के प्रबल दावेदार !

200

गुड़गांव, 14 जुलाई (अजय) : सोहना विधानसभा क्षेत्र से इस बार राजपूत चेहरे के रूप में कल्याण चौहान की अहम दावेदारी प्रस्तुत होती दिखाई पड़ रही है। जातीय समीकरण के हिसाब से सोहना विधानसभा में राजपूतों का काफी बड़ा वोटबैंक है, जिसको इस बार केश करने के लिए भाजपा द्वारा दाव खेला जा सकता है। जिसके लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा सोहना विधानसभा से कल्याण चौहान को कमान सौपी जाने की मांगे भी उठने लगी है। स्थानीय लोगों की माने तो यदि भाजपा से इस बार सोहना विधानसभा से कल्याण चौहान उम्मीदवार बनते है, तो उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल होगी। वही चुनाव लड़ने के मुद्दे पर जब कल्याण चौहान से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह भाजपा पार्टी के एक सिपाही के रूप में कार्यरत है। चुनाव लड़ना और न लड़ना पार्टी की तरफ से तय किया जाएगा। पार्टी जिसे टिकट देगी उसका समर्थन करते है, उन्हें चुनाव में जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी। उससे वह पीछे नही हटेगे और पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर नही छोड़ी जायेगी।

Comments are closed.