[post-views]

कमल खिलाने पर सेक्टर 57 में भाजपाइयों ने जनता का जताया आभार

48

बादशाहपुर, 24 मई (अजय) : लोकसभा चुनाव में भाजपा की हुई जीत पर आज सेक्टर 57 जगदीश अम्बावता के कार्यालय पर एकजुट हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ख़ुशी मनाते हुए एक दुसरे को मिठाई खिलाई और जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश की जनता की जीत हुई है लोकतंत्र के इस महापर्व में भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर जनता ने नरेद्र मोदी को फिर से चुना है और देश की बागडोर सम्भाल कर राष्ठ सुरक्षा को मजबूत करने की इच्छा जताई है जगदीश अम्बावता ने कहा कि अब दिन दूर नही जब देश में खुशाली आएगी और आम जनता को न्याय मिलेगा देश में एक समान सभी को अधिकार मिलेगे जिसके बाद विश्व स्तर पर देश को अलग पहचान मिलेगी
फोटो 50 : भाजपा की जीत पर सेक्टर 57 में भाजपाई ख़ुशी मनाते हुए

Comments are closed.