[post-views]

कार्यालय उदघाटन कर कांग्रेस प्रत्याक्षी कमलबीर मिंटू ने किया चुनावी आगाज

196

बादशाहपुर, 7 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी राव कमलबीर सिंह ने फरुखनगर में चुनावी कार्यालय का उदघाटन करते हुए चुनावी आगाज कर दिया है कार्यालय उदघाटन करते हुए कमलबीर ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के अच्छे दिन दिखाने वाली भाजपा सरकार अब सता से बेदखल होने वाली है उन्होने कहा कि फरुखनगर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में वह चुनावी कार्यालय खोलने जा रहे है कार्यालय उदघाटन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र की जनता जिस तरह से भारी संख्या में यहा उमड़ी है यह बदलाव की तरफ इशारा कर रही है बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग एकमत होकर सपने दिखाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगें कमलवीर उर्फ़ मिंटू के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच नम्बरदार अन्य मोजुज लोग मोजूद थे जहां लोगों ने कमलवीर मिंटू का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए अपना समर्थन देने की बातें कहते हुए भारी मतों से जीताने का विश्वास दिलाया

Comments are closed.