बादशाहपुर, 8 अक्टूबर (अजय) : हरियाणा प्रदेश में पूर्व मंत्री रहे चुके महावीर सिंह के पुत्र कमल वीर सिंह उर्फ मिंटू बादशाहपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी चुनावी ताल ठोक चुके हैं। आज चुनावी दौरे पर उन्होंने लोगों से क्षेत्र के बदहाल हालातों को सुधारने एवं क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं सरकार से दिलाने का भरोसा देते हुए अपने पक्ष में कांग्रेस को वोटों की अपील की। इस दौरान पूर्व मंत्री महावीर सिंह के पुत्र कमलवीर मिंटू को लोगों ने खुला समर्थन देते हुए इस बार चुनाव में जीताने का वायदा किया। कमलवीर ने कहा कि आज क्षेत्र के लोगों ने जिस तरह से उन्हें खुला समर्थन दिया है, वह उनके इस आशीर्वाद और प्यार को कभी भूल नहीं सकते। क्षेत्र के लोगों के मिले, इस समर्थन का वह सूत सहित कर्ज अदा करने का काम करेंगे। कमलवीर मिंटू ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर लोग बदलाव की राह पकड़ चुके है। जिसका उदाहरण आज क्षेत्र में उनके कार्यक्रम के दौरान उमड़ी भारी भीड़ से साफ-साफ प्रतीत होता है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों तथा अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिसके चलते लोग समस्याओं से पिछले 5 वर्षों में बुरी तरह जूझकर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। कमलवीर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में चारों तरफ खुशहाली और बाजारों में रौनक थी, लेकिन जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा सत्ता में आई व्यापारियों के चेहरे से रौनक ही उड़ गई है, वहीं खुशहाली की तो बात दूर प्रदेश में किसान, मजदूर व हर कमेरा वर्ग बुरी तरह से आर्थिक मंदी की चपेट में जूझ रहा है। जिसको उनके विधायक बनने के बाद प्रदेश में सरकार बनने पर कांग्रेस पार्टी लोगों के हितों में कार्य करने का काम करेगी और लोगों को आर्थिक मंदी की चपेट से निजात दिलाने का काम करेगी।
[post-views]
Comments are closed.