[post-views]

बादशाहपुर क्षेत्र की पगड़ी कभी झूकने नही दूंगा : राव कमलबीर

113

बादशाहपुर, 12 अक्तूबर (अजय) : कांग्रेस प्रत्याक्षी राव कमलबीर सिंह उर्फ़ मिंटू ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के धनवापुर, खेडकी मांजरा, धर्मपुर, मुहम्मद हेड़ी, दौलताबाद, जहाजगढ़, सराय, बजघेड़ा, चौमा, मोलाहेड़ा, सर्होल, नाथूपुर, सिकंदरपुर साहित विभिन गाँव का दौरा कर लोगों से समर्थन माँगा जहां क्षेत्र की सरदारी ने कमलवीर सिंह का पगड़ी बाँध कर भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए राव कमलबीर ने कहा कि क्षेत्र की सरदारी ने उन्हें जो पगड़ी पहनाई है उस पगड़ी को वह कभी झूकने नही देंगे उन्होने कहा कि उनके पिता स्वं महाबीर सिंह ने पूर्व में मंत्री रहते हुए क्षेत्र की सेवा में खुद जन सेवा में समर्पित किया था उसी भाव और लग्न से वह भी क्षेत्र की सेवा में उतरे है और इस क्षेत्र के लोगों से मिल रहे समर्थन को हमेशा ध्यान रखूंगा कमलबीर बोले कांग्रेस पार्टी की नीतियों के चलते हरियाणा में चारों तरफ खुशहाली थी, लेकिन वर्तमान सरकार में केवल व्यक्ति विशेष और चेहते लोगों का विकास हो रहा है जबकि कांग्रेस सरकार में आम और ख़ास, गरीब व् सभी वर्गों के लोगों का विकास होता था जिसे अब जनता महसूस कर रही है फिर से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जिसके लिए इस बार फिर से कांग्रेस पार्टी को समर्थन देकर अपने क्षेत्र को खुशहाल करें इस दौरान भारी संख्या में गणमान्य लोग मोजूद थे

फोटो : कमलवीर मिंटू का पगड़ी बाँध कर स्वागत करते हुए

Comments are closed.