[post-views]

कमजोर मांग से उतरे सोना-चांदी

65

नई दिल्ली : परदेसी सराफा बाजारों में सोने चांदी की कीमतों में रही कमजोरी के बीच स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की सुस्त मांग के चलते घरेलू सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली।

राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपए टूटकर 32,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से चांदी भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 1,227.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं चांदी 0.21 प्रतिशत के लाभ से 14.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के अलावा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं तथा खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग से सोने में गिरावट आई।

Comments are closed.