[post-views]

कमलवीर का चुनाव प्रचार करने पहुंचेगी कुमारी शैलजा

119

बादशाहपुर, 9 अक्टूबर (अजय) : बादशाहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राव कमलवीर सिंह के समर्थन में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा पातली गांव के ग्राम सचिवालय दोपहर 2:30 बजे चुनाव प्रचार करने पहुंचेगी। उक्त बातें राव कमलवीर सिंह उर्फ मिंटू ने अपने चुनावी दौरे में लोगों को संबोधित करते हुए कही। कमललवीर मिंटू ने आज जूडोला, मोहम्मदपुर, सैदपुर वजीरपुर, धनावास, हयातपुर, गढ़ी हरसरू, झांझरोला सहित विभिन्न गांव का दौरा करते हुए लोगों के बीच पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस की उपलब्धियों का बखान करते हुए भाजपा की नाकामियों को गिना कर लोगों को प्रभावित करने का काम किया। इस दौरान राव कमलवीर सिंह को लोगों का अपार जनसमर्थन मिला, जिसको देख कमलवीर सिंह गद-गद नजर आ रहे थे। कमलवीर मिंटू ने कहा कि क्षेत्र के लोग बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों में घूमने तथा बड़ी-बड़ी इमारतों में जो बैठे हैं, वह सभी कांग्रेस पार्टी की देन है। कांग्रेस सरकार के दौरान ही जमीनों के भाव आसमान छू रहे थे, लोग मालामाल हुए व्यापार, रोजगार, उपलब्ध हुए, जिसके चलते चारों ओर खुशहाली आई। उन्होंने कहा कि फिर से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में फिर से खुशहाली आएगी। विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत मिलती है, तो बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र को विश्व के मानचित्र पर अनोखे विकास कार्यों से डेवलपमेंट कर स्थापित करने का काम करेंगे।

फोटो : लोगों को संबोधित करते हुए राव कमलवीर सिंह

Comments are closed.