[post-views]

कन्हैई गांव की 4 गलियों के निर्माण का अनिल यादव ने किया शिलान्यास

140

बादशाहपुर, 11 फ़रवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 के कन्हैई गांव में 45 लाख रुपए की लागत से 4 गलियों को बनाने के निर्माण कार्य का आज अनिल यादव ने शिलान्यास किया। इस मौके पर अनिल यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कन्हैई गांव की एक एक गलियों तक विकास की किरन पहुँचाना उनके परिवार की प्राथमिकता है, पार्षद आरती को चुनकर इस क्षेत्र ने अपना भरोसा जताया है, जिस भरोसे को कायम रखने के लिए लगातार क्षेत्र में विकास कार्यो को कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है, कन्हैई गांव में मूलभूत सुविधाओं तथा समस्याओं को लेकर लोगो से लगातार प्रतिकिया ली जाती है ताकि उन कार्यो को समय रहते कराया जा सके और लोगों को किसी प्रकार की समस्यां पैदा न हो सके। गाँव की इन 4 गलियों में करीब 45 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे, जिसके बनने से लोगों को सुगम रास्ते की बड़ी सौगात मिलेगी, लोगों को बेहतर बिजली, पानी, रोड, तथा तामम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी और उनके परिवार की प्रथम प्राथमिकता है। इस मौके पर चरण सिंह, लायक राम फौजी, राजू, गजराज, रमेश, रोशन, श्रीराम, कवर सिंह, धर्म धनीराम, होशयार मास्टर, बुधराम, सदानंद, सतीश, महेश, जोगिंदर यादव, दयानंद भुरु, अशोक एवं गणमान्य स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Comments are closed.