[post-views]

कन्हैई से दल बल के साथ समारोह में पहुंचे सतीश सरपंच

69

गुरूवार को पटौदा में आयोजित हुई शहीदी दिवस समारोह में आज कन्हैई से सतीश सरपंच लोगों के दल बल के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम में पहुँच कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राव इंद्रजीत सिंह व् अन्य नेताओं का भाषण कर अपने नेताओं के कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम स्थल के लिए निकलते हुए सतीश यादव कन्हैई एवं अनिल यादव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, जोकि शहीदी दिवस समारोह के लिए इतनी बड़ी भारी संख्या में कन्हैई तथा आस-पास के क्षेत्र की भीड़ एक साथ मिलकर पटौदा कार्यक्रम में जा रही है। इसके लिए सतीश सरपंच ने क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया। यही नही कार्यक्रम में जाने वाले लोगों के लिए खाने-पीने तथा आने जाने के लिए गाड़ियों व् बसों की भी व्यस्था कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम जिम्मेदारी निभाई।

Comments are closed.