[post-views]

कपिल दुआ ने वार्डवासियों से कराया सीवर लाइन सफाई कार्य का शुभारम्भ

74

गुरुग्राम, 5 दिसम्बर (अजय) : वार्ड 20 के पार्षद कपिल दुआ ने सीवर लाइन की सफाई के कार्य शुुभारम्भ कराया। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड वासियों से नारियल फोडक़र इस कार्य का शुभारंभ कराया। इस सीवर लाइन की सफाई के बाद ओम नगर, शान्ति नगर, राजीव कॉलोनी, 4/8 मरला व शिवाजी नगर आदि में रहने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी। इससे पूर्व सीवर लाइन की सफाई न होने की वजह से यहां के लोग बेहद परेशान थे और कई बार अधिकारियों सहित अन्य लोगों से भी सीवर समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा चुके थे। पार्षद कपिल दुआ ने इनकी समस्या को व्यक्तिगत तौर पर प्राथमिकता के आधार पर लेकर इस कार्य को मंजूर कराया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कपिल दुआ ने कहा कि वार्ड की कोई भी समस्या का समाधान कराना उनका कर्तव्य है। अगर वार्डवासियों को कोई भी दिक्कत हो तो इसकी सूचना उन्हें दें। उन्होंने कहा कि वार्ड 20 के लोगों को किसी भी समस्या के समाधान के लिए कहीं और भागने की जरूरत नहीं है। वे अपने वार्ड के लोगों का मान-सम्मान करते हैं और एक सेवक की तरह वार्ड के लोगों की सेवा करने को हमेशा तैयार रहते हैं।

Comments are closed.