[post-views]

कपिल मिश्रा ने सनसनीखेज ट्वीट से केजरीवाल को लेकर किया बड़ा खुलासा

58

PBK NEWS | नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) से निलंबित व दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का पार्टी आलाकमान के नेताओं पर हमला जारी है। दिल्ली के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने एक बार फिर अपने गुरु व आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है।

पीएम मोदी पर नहीं करेंगे कोई अपमानजनक टिप्पणी

अरविंद केजरीवाल को लेकर अपने एक ट्वीट के जरिये कपिल मिश्रा ने राज खोला है कि केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री से गुपचुप मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान AAP सुप्रीमो ने आज के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही है।

केजरीवाल पर भाजपा नेता का कटाक्ष

दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल से कहा कि शायद ही पीएम मोदी उनके किसी बयान या फिर टिप्पणी को संज्ञान लेते होंगे।

…तो मानहानि केस में अरुण जेटली से लिखित माफी मांगेंगे केजरीवाल

कपिल मिश्रा ने एक अन्य ट्वीट में यह सनसनीखेज खुलासा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता से वादा किया है कि वे मानहानि मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली से लिखित में माफी मांगेंगे।

कपिल मिश्रा ने संस्कृत में किया ट्वीट- इन जानवरों से कर डाली आप नेताओं की तुलना

दिल्ली के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं आशुतोष और आतिशी मार्लेना पर ट्वीट किया था और उनकी तुलना जानवरों से की थी।

कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के एक ट्वीट को कोट करते हुए संस्कृत में ट्वीट किया था- ‘उष्ट्रानाम विवाहेषु गीतं गायन्ति गदार्भा, परस्परं प्रशंसति अहो रूपं अहो ध्वनि।’ इस ट्वीट का हिन्दी अनुवाद इस प्रकार है, ‘ऊंट की शादी में गधा गीत गाता है, और दोनों एक दूसरे की प्रशंसा करते हैं कि वाह क्या तेरा रूप है वाह क्या तेरी आवाज़ है।’

दरअसल आम आदमी पार्टी के जिस ट्वीट पर कपिल मिश्रा ने ये ट्वीट किया है उस ट्वीट में आप नेता आशुतोष और आतिशी मार्लेना दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर फेसबुक लाइव कर रहे हैं। आम आदमी सरकार का दावा है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल बदलाव हुआ है।

Comments are closed.