[post-views]

बढ़ सकती हैं ‘आप’ की मुश्किलें, लोकायुक्त अदालत में सबूत देंगे कपिल मिश्रा

56

PBK NEWS | नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) से निलंबित विधायक कपिल मिश्रा बुधवार को लोकायुक्त अदालत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप से संबंधित सबूत सौंपेगे। पार्टी से निलंबित होने के बाद कपिल ने जो आरोप लगाए थे उसकी शिकायत लोकायुक्त अदालत में भी की गई थी।

25 मई को वह आरोप के संबंध में लोकायुक्त अदालत में अपना बयान दर्ज करा चुके है। कपिल ने अरविंद केजरीवाल व सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच की मांग की थी। उन्होंने ‘आप’ नेताओं की विदेश यात्राओं पर हुए खर्च का ब्योरा भी मांगा था।

साथ ही जल बोर्ड में 400 करोड़ रुपये के कथित टैंकर घोटाले के बारे में भी बताया था। कपिल का दावा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल में बड़ा घोटाला हुआ, जिस पर केजरीवाल सरकार ने पर्दा डाला है।

Comments are closed.