[post-views]

कपिल ने शादी के कार्ड के साथ भेजी मिठाई भी -12 दिसंबर को जलंधर में शादी होगी

55

मुंबई। मशहूर कमीडियन कपिल शर्मा इसी महीने में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शादी की घोषणा की थी। अब उनकी शादी का कार्ड भी सामने आया है। इस कार्ड में कपिल की शादी के डीटेल्स हैं। सिर्फ डीटेल्स ही नहीं, कपिल ने शादी के कार्ड के साथ ही मेहमानों को मिठाई भी भेजी है। बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी के फंक्शन्स शुरू हो रहे हैं। शादी से पहले कपिल के घर पर पाठ कराया जा रहा है।

इसके बाद मेहमानों को दावत दी जाएगी। 12 दिसंबर को कपिल और गिन्नी की जलंधर में शादी होगी। शादी की सभी रस्में जलंधर के कबाना रिसॉर्ट और स्पा में पूरी होंगी। खबर है कि कपिल अपनी शादी में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रेखा समेत बॉलिवुड की कई बड़ी हस्तियों निमंत्रण देंगे। यूं देखा जाए तो बॉलिवुड में शादियों का मौसम चल रहा है। दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक के बाद दिसंबर में फैन्स एक और सिलेब्रिटी कपिल शर्मा की शादी का इंतजार कर रहे हैं।

Comments are closed.