[post-views]

कॉमेडी और एक्टिंग में महारत हासिल करने के बाद अब इनके साथ गाना चाहते हैं कपिल शर्मा

48

PBK NEWS | मुंबई: कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फिरंगी’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. कपिल को गाना बहुत पसंद है और वह भविष्य में ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक ए.आर. रहमान के साथ काम करना चाहते हैं. कपिल ने बताया कि करियर की शुरुआत में वह एक गायक बनना चाहते थे.

वहीं, यह पूछने पर कि क्या लोकप्रियता पाने और इतने प्रशंसक होने के बाद, क्या वह गायन को गंभीरता से लेना चाहते हैं? इस पर कपिल ने कहा, “मुझे गाना पसंद है. यहां तक कि मैंने ‘लव पंजाब’ में भी गाया है. मैं रहमान का प्रशंसक हूं इसलिए उनके साथ काम करना मेरा सपना है. जब सर मेरे शो में आए तो मैंने उनके सामने गाया.”

उन्होंने बताया, “उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे गायन में दिलचस्पी है. उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें मेरा गाना पसंद आया और एक दिन वह मुझे गाने का मौका देंगे.”

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.