[post-views]

बिपाशा बसु के पति करन अब हुए एकता के साथ

74

PBK NEWS | मुंबई। बिपाशा बसु के पति करन सिंह ग्रोवर ने कभी अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी से ही की थी। टीवी पर वह काफी कामयाब भी थे लेकिन फिर उन्होंने फिल्मों का रुख़ कर लिया था। करन अब परदे पर लौट रहे हैं।

ख़बर है कि करन इस बार एकता कपूर के साथ आ रहे हैं।हालांकि अब तक यह खबर पक्की नहीं है कि करन, एकता के साथ टीवी पर आने वाले हैं या फिर उनकी नयी वेब सीरिज का हिस्सा बनेंगे. लेकिन यह है कि वह एकता से किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में जुड़ने वाले हैं।

सूत्रों ने बताया है कि वह लगातार एकता की टीम से मिल रहे हैं और उन्होंने वेब सीरीज़ करने के लिए भी हामी भर दी है। इस वेब सीरीज़ में रोनित रॉय और मोना सिंह भी हैं।

ख़बर है कि एकता करन को लेकर किसी नए शो का भी निर्माण करने का मन बना रही हैं। अब देखना यह है कि कब खुद एकता इसकी घोषणा करती हैं।

 

Comments are closed.