बादशाहपुर, 23 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम के रोजलैंड पब्लिक स्कूल में कराटे इंटरस्कूल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मारुति कुंज भोंडसी के मारिया गोल्ड स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए 6 गोल्ड मेडल और 3 सिल्वर मेडल झटके और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का कार्य किया।
इस दौरान मारिया गोल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य बी.एम.नेगी ने बच्चो का हौसला बढ़ाने के लिए क्षेत्र के जाने माने भाजपा नेता एवं रेल मंत्रालय सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य प्रवीण त्यागी अधिवक्ता को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया और बच्चों को उनके हाथों से पुरुस्कृत कराने का कार्य किया। जिसमे भाजपा नेता प्रवीण त्यागी ने बच्चों को सफलता का मंत्र देते हुए उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही खिलाड़ियों को सुविधाएं और नीतियों के बारे में बताया उनके साथ आए विश्व हिंदू परिषद के जिला सह प्रवर्तन प्रमुख कपिल त्यागी ने भी बच्चो को आशीर्वाद दिया। मेडल प्राप्त करने वाले सुमित, अंकित, अनुष्का, जिया, रागिनी, साक्षी, राहुल, प्रियांशु और कार्तिक बड़े उत्साहित नजर आए। भाजपा नेता प्रवीण त्यागी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। इससे बच्चो का न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
Comments are closed.