[post-views]

एक नहीं बॉलीवुड के दो मोस्ट वॉन्टेड डायरेक्टर्स के साथ काम करने को तैयार नहीं करीना कपूर

66

PBK NEWS | नई दिल्ली: करीना कपूर खान ने बॉलीवुड के दो दिग्गज डायरेक्टरों के साथ काम करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इसकी वजह डेट की कमी बताई है. रियलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’में करन जौहर ओर रोहित शेट्टी को लेने के बाद, शो के मेकर्स ने करीना कपूर खान से बतौर जज शो से जुड़ने के लिए संपर्क किया था.

हालांकि, इस डेडली कॉम्बिनेशन से काफी उम्मीदें थीं और माना जा रहा था कि पहली बार करीना को टेलीविजन पर लाना उनके दर्शकों के लिए शानदार गिफ्ट होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, करीना कपूर अपनी अगली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिज़ी हैं, इसी वजह से वे इस ऑफर के लिए हां नहीं कर सकीं.

करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करते रहने की वजह से मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस शो में दो पुरुष जज लेने के बाद, अब मेकर्स जज के रूप में एक ऐसी महिला की तलाश में हैं, जो टैलेंट-आधारित इस शो में ग्लैमर का तड़का लगा सकें. करीना कपूर ने कई और एक्ट्रेसस की राह खोल दी है क्योंकि इन दिनों छोटे परदे पर भी ग्लैमर कम नहीं हैं.

जैक्लिन फर्नांडिस से लेकर शिल्पा शेट्टी और मलाइका अरोड़ा तक टेलीविजन पर आने में झिझकी नहीं हैं. यही नहीं, माधुरी दीक्षित भी बतौर जज आ चुकी हैं. बेशक करीना के छोटे परदे से दूरी बनाने की वजह कोई भी हो लेकिन उनके फैन्स के लिए यह बुरी खबर है.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.