बेंगलुरु, 8सिंतबर। Karnataka Chief Minister has no control on his tongue, calls BJP despicableइसके साथ ही उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में एक भी वोट बीजेपी को न मिले.
बीजेपी को ‘नीच’ कहते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी भी मानवता विरोधी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा बीजेपी ने राज्य सरकार की अन्न भाग्य योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को अतिरिक्त पांच किलो चावल की आपूर्ति करने के लिए कर्नाटक को चावल देने से इनकार कर दिया.
सिद्धारमैया ने कहा, ‘जब मैं अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सीएम था, तो मैं 7 किलो चावल मुफ्त दे रहा था, लेकिन पिछली बीजेपी सरकार ने इसे घटाकर 4 किलो और 5 किलो कर दिया. विधानसभा चुनाव के दौरान, मैंने वादा किया था कि हम अतिरिक्त पांच किलोग्राम चावल देंगे. जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, तो हमने अन्न भाग्य योजना के लिए चावल की आपूर्ति करने के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि एफसीआई ने भी राज्य सरकार को आश्वासन दिया है कि वह चावल मुहैया कराएगी.’
सिद्धारमैया ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमने एफसीआई पर भरोसा किया लेकिन केंद्र ने हमें चावल देने से इनकार कर दिया. क्या बीजेपी गरीबों की समर्थक है? वे नहीं हैं. हमने मुफ्त में चावल नहीं मांगा. हम इसके लिए भुगतान करने को तैयार थे. जब हमने चावल मांगा तो वे तैयार हो गए और फिर मुकर गए. आपको तय करना होगा कि वे कितने ‘नीच’ हैं. वे गरीब विरोधी हैं. उनमें मानवता नहीं है.’
केंद्र की तरफ से कर्नाटक को चावल की आपूर्ति करने से पीछे हटने का कारण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर गरीब लोगों को मुफ्त चावल दिया गया, तो वे राज्य दिवालिया हो जाएंगे. हमने उनसे कहा कि हम पांच गारंटी लागू करेंगे और हम राज्य को दिवालिया नहीं होने देंगे. राज्य में पांच चुनावी गारंटी में से चार को लागू कर दिया गया है.’
Comments are closed.