[post-views]

पद्मावतीः करणी सेना के विरोध को गलत बताने पर मिली धमकी- मार डालूंगा

55

PBK NEWS | नई दिल्ली । समाजसेवी एवं दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सलाहकार डॉ. फहीम बेग को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने एक टीवी शो के दौरान फिल्म पद्मावती को लेकर करणी सेना द्वारा किए जा रहे विरोध को गलत बताया था।

इसके बाद से ही उन्हें धमकी मिलने लगी। रविवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके मामले की जानकारी दी। इसके बाद जाफराबाद थाना पुलिस ने बयान दर्ज किया।

डॉ. फहीम बेग ने बताया कि पद्मावती फिल्म को लेकर रविवार को टीवी पर एक कार्यक्रम था। उसमें उन्होंने करणी सेना द्वारा किए जा रहे विरोध को गलत बताया था।

उसके बाद अलग-अलग नंबर से फोन आने लगे और जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। उन्होंने कहा कि संविधान ने सभी को अपनी बात रखने का अधिकार दिया है।

उन्होंने कहा कि कोई संस्था किसी की आवाज को दबा नहीं सकती। मैंने पुलिस को शिकायत दे दी है। अब पुलिस अपना काम करेगी।

News Source: jagran.com

Comments are closed.