[post-views]

कार्यक्रम सफल होने पर धन्यवाद करने लोगों के बिच पहुंचगे वर्धन यादव

65

गुरुग्राम (अजय) : बादशाहपुर में कांग्रेस कार्यालय उदघाटन समारोह में उमड़ी लोगों की भीड़ से उत्साहित कार्यक्रम सफल होने पर वर्धन यादव लोगो के बिच धन्यवाद करने पहुंचेगें वर्धन यादव ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी बादशाहपुर विधानसभा की सरदारी का वह आभार व्यक्त करते है वही लोगों से मिलकर भी वह उनका आभार व्यक्त करेगें वर्धन यादव ने कहा कि देश और प्रदेश में बदलाव का माहौल है जिसके चलते अब वर्तमान सरकार की गलत नीतियों और भेदभाव वाले रवैये से लोग परेशान हो चुके है और इस बार सता परिवर्तन देखना चाहते है जिसके लिए क्षेत्र की जनता ने पूरा मन बना लिया है चुनाव में लोग दिल खोल कर कांग्रेस पार्टी को समर्थन करेगी और सता की कुर्सी तक पहुँचाने का कार्य करेगी लोकसभा चुनाव में भी मोदी सरकार की जुमले बाजी का जवाब जनता वोट की चोट से देने के कार्य करेगी

Comments are closed.