[post-views]

कश्मीर का सच दिखाने ग्रामीणों को थियेटर लेकर पहुंचा भाकिमो

170

बादशाहपुर, 17 मार्च (अजय) : भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में आज कश्मीर में हिन्दुओं पर हुए अत्याचार व नरसंहार की सच्चाई से अवगत कराने के लिए ग्रामीणों को द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाई। उस समय की काग्रेंस सरकार की नाकामियों और हिन्दुओं पर हुए अत्याचार को दिखाने के लिए ओमेक्स मॉल मे पुरा थियेटर ही बुक करा दिया। उक्त विषय में जानकारी देते हुए किसान मोर्चा जिला महामंत्री मुकेश जैलदार ने कहा कि किसान मोर्चा होली के बाद भी लगातार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यह फिल्म अपने खर्चे पर दिखाता रहेगा।

  ग्रामीणों ने थियेटर से बहार आकर बताया कि फिल्म में वो सच्चाई दिखाई गई हैं। उसे बया करने के लिए हमारे पास अल्फाज नहीं है। गला भर आता है और आँखें नम हो जाती हैं। जिस सच्चाई को दिखाने की हिम्मत आज तक फिल्म इण्डस्ट्रीज के किसी भी शख्स ने नहीं की थी। उस सच्चाई को दिखाने के लिए हम बधाई और धन्यवाद करते है। इस फिल्म के डारेक्टर, कलाकार अनुपम ख़ैर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, अमान इकबाल को जिन्होंने काग्रेंस सरकार के कारनामें को दुनिया को दिखाने का साहस किया।  किस प्रकार एक परिवार ने अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए कश्मीरी पंडितों को अलगाववादीयों के हवाले कर दिया। उस समय कश्मीर में एक ही नारा था या तो तु मुशलमान बन जा, या मर जा, या भाग जा।

कश्मीर का सच लोगों तक ले जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से युवा पीढ़ी और किसानों को थिएटर मे लाकर यह फिल्म दिखाई जा रही हैं। आज भाजपा किसान मोर्चा गुरूग्राम ने दुसरी बार फिर से सैकड़ों ग्रामीणों को यह फिल्म दिखाई है। कुछ ग्रामीण लोगों ने तो पहली दफा थियेटर मे फिल्म देखी है। इस पहल के लिए हम सभी किसान मोर्चा गुरूग्राम की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हैं।

 इस मौके पर किसान मोर्चा के निमंत्रण पर फिल्म देखने तेजपाल तवर पूर्व विधायक, बेगराज यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा, सुशील सरपंच सुलतानपुर, रणवीर सरपंच इकबालपुर, कुलदीप सरपंच चन्दु, राज सरपंच डूमा, धर्मबीर प्रधान खेडाझाझरोला, चरणसिंह पूर्व सरपंच, विजयपाल चौहान, देविन्द्र नम्बरदार, ओमा त्यागी, सतपाल भारद्वाज, मुनेश नम्बरदार, जयनारायण नम्बरदार, जयवीर त्यागी, बनेसिंह शर्मा,  सहित दर्जनों गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचे।

Comments are closed.