[post-views]

कश्मीर में ‘आजादी’ मांगने वालों का ‘भारत माता की जय’ बोलकर विरोध

67

नई दिल्ली । कश्मीर में आज़ादी मांगने वालों का अब विरोध होने लगा है। हाल में सामने आए एक विडियो में दिखाया गया है कि कश्मीर की ‘आजादी’ मांगने वाले लोगों को कुछ स्थानीय लोगों ने करारा जवाब देते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। नारे लगाने वालों के साथ सुरक्षा बल के कुछ जवान भी खड़े थे।

यह विडियो किश्तवाड़ का बताया जा रहा है। एक समाचार चैनल के अनुसार इतना ही नहीं उन लोगों ने आजादी मांगनेवाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत की है कि वे भारत विरोधी नारे लगाते हैं। यह विडियो कब का है यह फिलहाल साफ नहीं है। हाल में हुई दो घटनाओं की वजह से कश्मीर चर्चा में है।

वहां पुलवामा में औरंगजेब नाम के जवान को अगवा करके आतंकियों ने मार दिया था। बाद में उनका गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ था। इसके अलावा वहां शुजात बुखारी नाम के एक पत्रकार को भी मार दिया गया था। आतंकियों द्वारा अंजाम दी गईं दोनों घटनाओं की वजह कश्मीर समेत देश के बाकी हिस्सों के लोग भी नाराज हैं।

Comments are closed.