बादशाहपुर, 18 अक्टूबर (अजय) : केदारनाथ में एक हेलीकाप्टर फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना पर गुरुग्राम के महेश घोड़ारोप ने दुःख जताते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा हादसा है, इस दुर्घटना में मृत सभी लोगों की आत्मा को भगवान शांति दे। उन्होंने कहा कि यह पहली दुर्घटना नहीं है। केदारनाथ आपदा के दौरान भी वर्ष 2013 में रेस्क्यू करते हुए वायुसेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर समेत 3 हेलीकॉप्टर र्घटनाग्रस्त हो गए थे। इन हादसे में में 23 लोगों को जान गई थी। पहाड़ का मौसम रेस्क्यू के दौरान हमेश इम्तिहान लेती रही हैं। 16 और 17 जून 2013 को केदारनाथ में भारी तबाही आई थी। इसके बाद 19 जून को केंद्र सरकार ने वायु सेना को रेस्क्यू के लिए भेजा। वायु सेना ने नौ दिनों तक केदारनाथ की पहाड़ियों पर रेस्क्यू कर फंसे हजारों तीर्थयात्रियों की जान बचाई थी। मौषम परिवर्तन के दौरान इस तरह के हादसे होना बड़े ही दुःख की बात है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि कि परमात्मा इस तरह की घटनाओं से सभी को बचाएं।
Comments are closed.