बादशाहपुर, (अजय) : भाजपा नेता एवं खेड़की मंडल अध्यक्ष रामबीर भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार हरियाणा के विकास को दिनों दिन बुलंदियों पर पहुंचा रही है। इन विकास कार्यो में भाजपा सरकार का योगदान है। रामबीर भाटी ने कहा कि भाजपा के प्रयास से गुरुग्राम विकास में दिनों दिन तरक्की कर रहा है। पिछले 5 साल पूर्व और आज के गुरुग्राम में इतना अंतर है जिस की कल्पना नहीं की जा सकती। इसी गुरुग्राम में पहले भीषण जाम के कारण लोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन पूर्व की सरकारों ने जनता की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सरकार के प्रयास से गुरुग्राम के विभिन्न चौकों पर अंडरपास और फ्लाईओवरों का निर्माण होने से गुरुग्राम की जनता को जाम से मुक्ति मिली है। इन विकास कार्यों का इंतजार पिछली सरकारों में जनता लंबे अर्से से कर रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर के प्रयासों से गुरुग्राम में विश्वविद्यालय की स्थापना का रास्ता भी साफ हुआ विश्वविद्यालय बनने के बाद गुरुग्राम के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूरदराज इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के जागरुक नागरिकों द्वारा विश्वविद्यालय के निर्माण की मांग करीब दो दशक से की जा रही थी लेकिन किसी भी सरकार ने शिक्षा हित में यह बेहतर निर्णय लेने का काम नहीं किया। भाजपा सरकार ने विद्यार्थियों की शिक्षा के महत्व को समझा और सरकार के प्रयास से विश्वविद्यालय की स्वीकृति प्राप्त हो सकी। रामबीर भाटी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास पूरी जिम्मेदारी के साथ किया हैं और जनता सरकार के कामकाज के तरीके से काफी खुश है। लोगों का कहना है की भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव किए हर क्षेत्र का समग्र विकास कराया है।
[post-views]
Comments are closed.