[post-views]

केंडल मार्च में भगत, सुखदेव, राजगुरु को युवाओं ने किया याद

149

बादशाहपुर, 24 मार्च (अजय) : शहीदी दिवस इस बार युवाओं ने बड़े ही जोश और उत्साह से मनाते हुए उन योद्धाओं की शाहदत को याद किया जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करते हुए युवाओं के लिए एक बड़ी मिशाल बन गये भाजपा किसान मोर्चा मानेसर मंडल के नेता सुरेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च को मानेसर मंडल में शहीदों का शहीदी दिवस भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को याद किया गया और देश के वीर योद्धा शहीद सैनिकों को श्रधांजलि दी गई यह कार्यक्रम सतीश मानेसर के नेतृत्व में आयोजित किया गया जहां सेकड़ों युवाओं ने मिलकर केंडल मार्च निकाला शहीदों को याद करते हुए सुरेन्द्र यादव ने कहा कि देश में ऐसे वीर योद्धाओं की शहादत को याद करते हुए ही आज के युवाओं को बड़ी प्रेरणा मिलती है इस मौके पर राजबीर यादव ने कहा कि आज हम इन योद्धाओं तथा शहीद सैनिकों की वजह से महफूज हिया जोकि सरहद पर अपनी जान गवाते हुए हमे देश में चेन की नींद सुलाने का कार्य करते है ऐसे वीर जवानों को नमन है

फोटो : केंडल मार्च निकालकर शहीदों को याद करते हुए सुरेन्द्र व् अन्य

Comments are closed.