[post-views]

केंद्र व् प्रदेश के कार्यो पर जनता ने लगाई मोहर : बबल

48

बादशाहपुर, 24 मई (अजय) : लोकतंत्र के महापर्व में नरेद्र मोदी को मिली प्रचंड जीत पर आज बबल यादव के कार्यालय पर पहुंचे दर्जनों गाँव के लोगों ने जीत की मुबारकबाद देते हुए कहा कि राव इंद्रजीत को क्षेत्र की जनता ने वोट देकर नरेद्र मोदी को मजबूत करने का कार्य किया है जिसके लिए वह क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते है बबल यादव वजीराबाद ने बोलते हुए कहा कि नरेद्र मोदी और राव इंद्रजीत को मिली जीत पर लोगों में काफी उत्साह है जोकि देखते ही लोगों में बन रहा है देश में मोदी को मिली प्रचंड जीत के लिए बधाई और इस जीत में अपनी आहुति देने वाली वाली इस देश की जनता का हार्दिक आभार

Comments are closed.