[post-views]

केन्द्रीय राज्यमंत्री से मिले नम्बरदार एसोसिएशन

55

बादशाहपुर, 8 अप्रैल (अजय) : प्रदेश सचिव एस.सी. भाजपा नेता हीरालाल नंबरदार जिले के  नंबरदारो के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह से मिले। गुडगांव लोकसभा भाजपा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को पुनः टिकट मिलने पर उनके दिल्ली निवास लोदी स्टेट पर पहुचे थे। हरियाणा नम्बरदार एसोसिएशन जिला गुरुग्राम के प्रेस प्रवक्ता हीरालाल नंबरदार ने कहा कि अबकी बार फिर गुडगांव लोकसभा से राव इंद्रजीत सिंह एक बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। क्षेत्र के लोगों में राव साहब के काम के साथ और देश में मोदी के काम से लोगों में भाजपा के पक्ष में वोट करने का बड़ा उत्साह है। उनके साथ सीही गांव के सुंदरलाल नंबरदार, शिकोहपुर गांव के धर्मसिंह नंबरदार, नाहरपुररूपा के अजय सिंह नंबरदार, भोड़ाखुर्ड के धर्मबीर उर्फ धरमू नंबरदार, सीताराम नंबरदार नरसिंहपुर सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मोजूद थे।

Comments are closed.