[post-views]

केट ने सुभाष घई पर लगाया यौन शोषण का आरोप वापस ‎लिया

52

मुंबई। मॉडल और अ‎भिनेत्री केट शर्मा ने कुछ दिनों पहले बॉलिवुड के ‎‎निर्माता-‎‎निर्देशक सुभाष घई पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। केट ने घई के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था। अब ऐसी खबर आ रही है कि केट शर्मा ने अपना केस अचानक वापस ले लिया है। जानकारी के मुता‎बिक केट ने पुलिस को दिए अपने एक लिखित बयान में कहा है कि जिस तरह से इस मामले में जांच हो रही है उससे वह परेशान हो गई हैं। वह अपनी बीमार मां का ख्याल रखना चाहती हैं और उनके सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों के बाद उनका परिवार काफी परेशान है।

लोग मी टू कैंपेन का मजाक उड़ा रहे हैं और ऐसे मामलों में न तो कोई गिरफ्तार हो रहा है और न ही मामला आगे बढ़ रहा है। अगर पुलिस केवल मामले ही दर्ज करेगी तो इस कैंपेन का कोई फायदा नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने भी कहा है कि वह केट शर्मा का बयान दर्ज करना चाहती थी लेकिन उन्होंने केस वापस लेने का फैसला लिया है। बता दें कि केट शर्मा ने सुभाष घई पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने कथित तौर पर 6 अगस्त को लोगों से भरे कमरे में उन्हें मसाज करने को कहा था और इसके बाद उन्हें जकड़कर किस करने की कोशिश की थी। इसके बाद ही उन्होंने लिखित में 12 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। दूसरी तरफ घई ने इस सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

Comments are closed.