[post-views]

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया ने भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट में अपनी सजा को दी चुनौती

53

ढाका। भ्रष्टाचार के एक मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने उन्हें दी गयी सात साल की सजा को रविवार को कोर्ट में चुनौती दी और दावा किया कि उन्हें अवैध और अनुचित तरीके से दोषी ठहराया गया है। उन्हें उनके दिवंगत पति के नाम पर स्थापित एक चैरिटेबल ट्रस्ट से लाखों टका की हेराफेरी के आरोप में सजा सुनायी गयी है। सुनवाई अदालत ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी प्रमुख को 29 अक्टूबर को सजा सुनायी थी। पूरे फैसले की प्रति मिलने के चार दिन बाद जिया ने इसे चुनौती दी।

जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के बाद उनके वकील कैसर कमल ने कहा कि 700 पृष्ठों की अपील याचिका में जमानत याचिका भी शामिल है। वकील ने कहा, हमने उसकी सजा को खारिज करने और उनकी रिहाई के लिए अपील की है। अपील पर फैसला करने के लिए उच्च न्यायालय की एक पीठ का गठन किया जाएगा। जिया (73) आठ फरवरी से एक अन्य मामले के सिलसिले में हिरासत में हैं।

Comments are closed.