[post-views]

खांडसा गांव चौपाल का बुजुर्ग महिलाओं ने किया शिलान्यास : सुदेश अंजना

305

बादशाहपुर, 1 मार्च (अजय) : नगर-निगम वार्ड 27 की खांडसा गाँव चौपाल के निर्माण कार्य हेतु आज निगम पार्षद सुदेश अंजना ने स्थानीय महिलाओं एव वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में आज शिलन्यास करते हुए जल्द चौपाल लोगों को समर्पित करने की बात कही। इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने पार्षद सुदेश का माला पहनाकर भव्य स्वागत भी किया। पार्षद सुदेश ने शिलन्यास कार्य स्थानीय बुजुर्ग महिलाओं के हाथो से इस शिलन्यास कार्य को कराते हुए कहा कि वार्ड में समुचित विकास कार्य कराना कराना उनकी प्राथमिकता है, उनके पति एवं वह स्वयं लोगों के बिच रहते हुए स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनती है और उन्हें तुरंत दूर कराने का कार्य करती है। उनके समक्ष आने वाली किसी भी समस्याओं को वह तय समय में अभी तक पूरा कराने का कार्य किया है। उदयवीर अंजना ने कहा कि इस चौपाल के निर्माण से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, चौपाल में क्षेत्र के लोग विभिन्न सुविधाओं के साथ इस नई चौपाल का जल्द लाभ उठा पायेगें। इस शिलन्यास कार्यक्रम के दौरान खांडसा गांव के कैप्टन दलेल सिंह, पार्षद सुदेश उदयबीर अंजना, पार्षद सुनील गुज्जर, बालकिशन, आजाद सिंह, कर्मबीर, सुरेंदर, उदयवीर (माटे प्रधान), सुखबीर कादयान, रामसिंह, सतबीर, विजयपाल राघव, गोपीचंद, हुकमचंद, सोनू पहलवान, सुनील, ओमबीर कादयान, विक्की, राज, प्रमोद, ईश्वर, निगम से जेई सुमीत,जेई सरजीत के द्वारा किया गया।

Comments are closed.