[post-views]

खांडसा गाँव में सीवरेज निर्माण कार्यो का किया शिलान्यास : उदयवीर

69

बादशाहपुर, 9 जून (अजय) : नगर-निगम वार्ड 27 खांडसा गाँव की गलियों में सीवरेज निर्माण कार्यो का शिलन्यास आज स्थानीय बुजुर्गों तथा पार्षद एव अधिकारीयों की उपस्थिति में नारियल तोड़कर किया गया। इस दौरान निर्माण कार्य के शुभ अवसर पर स्थानीय लोगों ने पार्षद एवं अधिकारीयों को फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वही पार्षद ने स्थानीय बुजुर्गों द्वारा नारियल तुड़वाकर कार्य का आरम्भ किया गया। पार्षद पति उदयवीर अंजना ने कहा कि लम्बे समय से खांडसा की इन गलियों में सीवरेज लाइन की मांग की जा रही थी, जिसका आज विधिवत कार्य शुरू करते हुए जनता को जल्द समर्पित किये जायेगे। इस सीवरेज लाइन के निर्माण के बाद लोगों को जलभराव की समस्यां से निजात मिल जायेगी। उदयवीर अंजना ने कहा कि आज वार्ड 27 के खांडसा गांव में कुछ गलियों में सीवर डालने के कार्य का शुभारंभ गांव के बुजुर्गों के आशीर्वाद और युवा साथियों के सहयोग से किया गया है। इस मौके पर पार्षद, निगम अधिकारी तथा स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.