[post-views]

खट्टर के 75 पार के दावे को तार-तार करेगी प्रदेश की जनता: कमलवीर मिंटू

46
बादशाहपुर, 17 सितंबर (अजय): वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रबल दावेदार कमलवीर मिंटू ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से संपर्क स्थापित करने का दौर जारी रखा है। इस दौरान कमल वीर को जनता का भारी समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। मंगलवार को लोगों से बातचीत करते हुए कमलवीर मिंटू ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे गुरुग्राम और हरियाणा को भाजपा सरकार ने विकास में 5 साल पीछे छोड़ दिया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरु हुए विकास कार्यो को पूरा करा कर खट्टर सरकार अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है।  और इसी घमंड में चूर होकर हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 पार का नारा दिया जा रहा है। कमल वीर ने कहा कि खट्टर सरकार के इस घमंड को इस बार हरियाणा की जनता चूर चूर करने का काम करेगी। परेशानियों से जूझ रही जनता सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार है।  क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगों की पीड़ा सामने आ रही है। बार-बार लोगों द्वारा भाजपा सरकार को हरियाणा से हटाने की बात की जा रही है। कमलवीर ने लोगों के बीच कहा कि खट्टर सरकार की नाकामी का उदाहरण बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र है जहां के नागरिक मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। 5 साल के अंदर खट्टर सरकार  बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे गुरुग्राम से जलभराव की समस्या तक दूर कर पाई। हल्की सी बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो जा रहा है और लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। विभिन्न प्रकार की बुनियादी सुविधाओं की समस्या से जूझ रहे बादशाहपुर की जनता इस बार खट्टर सरकार को सिरे से खारिज कर रही है।  कमलवीर ने भ्रमण के दौरान क्षेत्र के नागरिकों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर लोकतांत्रिक सरकार के गठन में सहयोग करें। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर आप के आशीर्वाद से मुझे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ तो बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कराने का काम करुंगा।
फोटो: कमलवीर मिंटू

Comments are closed.