[post-views]

खेड़की टोल प्लाजा पर रेणुका बिश्नोई का स्वागत

165

बादशाहपुर, 3 फरवरी (अजय) : गुडगाँव के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेत्री रेणुका बिश्नोई पहुंची जहां उनका कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेगराज यादव, महेश घोडारोप व अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया  वही क्षेत्र के हालातों पर भी चर्चा की गई इस मौके पर उन्होंने खेड़की टोल प्लाजा पर लगने वाले ट्रेफिक जाम तथा टोल मुक्त गुड़गांव करने की मांग की बेगराज यादव ने बताया कि गुडगाँव शहर आज ट्रेफिक जाम से जूझ रहा है लम्बे समय से खेडकी टोल प्लाजा को हटाने की मांग क्षेत्र के लोग कर रहे है लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नही दे रही है बेगराज ने बताया कि रेणुका बिश्नोई ने उन्हें आश्वासन देते हुए बताया कि जल्द केंद्र और प्रदेश में सता परिवर्तन होगा जिसके बाद कांग्रेस सरकार में गुड़गांव शहर की मुख्य समस्याओं तथा लोगों को मुलभुत सुविधाए दिलाने का कार्य कांग्रेस पार्टी करेगी महेश घोड़ारोप ने बताया कि सेक्टर मार्गो तथा सीवरेज समस्यां से शहर के लोग बेहाल है जिस पर रेणुका ने कहा कि इस विषय में वह प्रशासन से भी बात करके दूर कराने का प्रयास करेगी

Comments are closed.