[post-views]

खेडक़ीदौला पहुंचकर वशिष्ठ गोयल ने किया आंदोलनकारियों का समर्थन

56
टोल हटाने व द्वारका एक्सप्रेस-वे निर्माण को लेकर लोग कर रहे भूख हड़ताल
गुडग़ांव (अजय) : द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण तथा नेशनल हाईवे-8 से खेडक़ीदौला टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर द्वारका एक्सप्रेस-वे के खेडक़ीदौला पर भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों का नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर समर्थन दिया। इस मौके पर वशिष्ठ गोयल ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कि एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा नहीं हो जाता और खेडक़ीदौला से टोल हट नहीं जाता। उन्होंने कहा कि देश में टोल की जरूरत ही नहीं है। अगर हरियाणा में नवजन चेतना मंच के सहयोग से सरकार बनती है तो वे एक सप्ताह के अंदर खेडक़ीदौला टोल समेत पूरे राज्य से टोल को हटाकर दिखाएंगे। इस मौके पर नव जन चेतना मंच के अध्यक्ष डॉ सर्वदानंद आर्य, डॉ संजय दायमा कादरपुर, कृष्ण यादव, राजकमल सिंगला, रमेश सचदेवा, देव भाटी, अशोक नंबरदार, अजीत दायमा, बिल्लू, विजय पाल यादव समेत द्वारका एक्सप्रेस-वे वेलफेयर एसोसिएशन के आंदोलनकारी मौजूद रहे।
 वशिष्ठ गोयल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि टोल भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। इसका हमेशा के लिए खात्मा जरूरी है। आए दिन टोल को लेकर झगड़े होते रहते हैं। वहीं टोल में जाम में फंसकर कई मरीजों की जान तक चली गई है। इसके पहले भी लोगों ने खेडक़ीदौला से टोल हटाने का आंदोलन किया था पर कुछ नहीं हुआ। पर इस बार लड़ाई आर-पार की होगी। द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अधूरा रहने पर उन्होंने कहा कि इसका निार्मण तो बहुत पहले हो जाना था परंतु राजनीति के चक्कर में इसका निर्माण अधूरा रह गया। उन्होंने इसके लिए भाजपा व दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकारों को जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से इसका सबसे ज्यादा खामियाजा उस क्षेत्र के सोसाइटियों में रह रहे लोगों व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।

Comments are closed.