[post-views]

खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित होकर किया काम: विधायक उमेश अग्रवाल

52

बादशाहपुर, 28 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से संवाद स्थापित करने का अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से बातचीत करते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने अपने 5 साल के कार्यकाल में जनता को विश्वास में लेते हुए शहर का चतुर्दिक विकास कराने के साथ गुरुग्राम की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किया है। विधायक ने कहा कि काफी परिश्रम के बाद 3 करोड़ 25 लाख की लागत से नेहरु स्टेडियम में खेल सुविधा केंद्र (स्पोर्ट्स फैसिलिटेशन सेंटर) के निर्माण की स्वीकृति कराई। इसके अलावा करोड़ों रुपए की लागत से ताऊ देवी लाल स्टेडियम में खेल संसाधनों को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती खेल प्रतिभाओं से भरी हुई है। गुरुग्राम में पिछले 5 साल के दौरान जितनी खेल प्रतिभाएं उभर कर आई हैं, उतनी पूर्व में नहीं आईं। इसका एकमात्र कारण है कि हमने युवाओं को खेल के प्रति जागरुक करने के लिए संसाधन उपलब्ध कराएं। उमेश अग्रवाल ने कहा कि मैं अत्यंत विश्वास के साथ गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए काम किया है। ट्रैफिक सिस्टम को सही करने के लिए आने को फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण कराए जाने के साथ सड़कों के चौड़ीकरण का काम कराया गया है। उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि विकास के लिए किए गए कार्यों और जनता के मान सम्मान की रक्षा सुरक्षा की उपलब्धियों को लेकर मैं पुनः आप लोगों के बीच आया हूं और निवेदन कर रहा हूं कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर हमें समर्थन देते हुए गुरुग्राम के विकास को अनवरत जारी रखने में सहयोग करें।

फोटो: विधायक उमेश अग्रवाल

Comments are closed.