[post-views]

खेड़की दौला धरने को किया समर्थन, रक्षा मंत्री को खून से लिखा पत्र

104

बादशाहपुर, 11 फ़रवरी (अजय) : सेना में अहीर रजिमेंट गठन को लेकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर धरने पर बेठे अहीर रजिमेंट समिति का आज समर्थन करने विभिन्न लोग पहुंचें। जहां लोगो ने धरने में पहुंचकर अपने विचार रखे और अहीर रजिमेंट गठन को लेकर अहम बातें कही। वही गुरुग्राम से अन्नू यादव ने अपने खून से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर आवाज उठाते हुए कहा कि अहीर समाज अपने हक की आवाज उठा रहा है। अहीर समाज का योगदान आजादी से पहले व बाद में भी राष्ट्र के प्रति अतुल्य रहा है। जिसके अनुरोध में उन्होंने रक्षा मंत्री से अहीर रजिमेंट का जल्द गठन कर अहीरों को उनका मान और सम्मान करने की बात कही। आखिरी पंगती में लिखते हुए उन्होंने कहा कि अहीर रजिमेंट हक हमारा जय यादव जय माधव कृष्णा के साथ तीन लेटरहेड पर अपनी बातें कही। जिसको महेश यादव के यूजर्स ने अपने ट्विटर हेंडल से प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा मंत्री, केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियान गृहमंत्री अनिल को ट्विट कर अपनी मांग उठाई।

Comments are closed.