[post-views]

23 नवंबर को खेड़की दौला धरना स्थल पर होगी महापंचायत

18 नवम्बर को पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के विरोध में होगी पंचायत : मोर्चा

2,519

बादशाहपुर, 20 नवम्बर (अजय) : सेना में अन्य समाजों की तरह अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर पिछले 9 माह से शांति पूर्वक खेड़की दौला टोल के समीप धरना दे रहे सयुंक्त अहीर रेजिमेंट समिति के सदस्यों, बुजुर्गो व ग्रामीणों पर पुलिस प्रशासन द्वारा गत 18 नवम्बर को की गई लाठी चार्ज के विरोध में 23 नवंबर को धरना स्थल पर महापंचायत बुलाई गई है। इस महापंचायत में जहां हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। वही देश के कौने-कौने में रहने वाले यादव समाज के नेताओं के पहुँचने का भी अनुमान है, सयुंक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि 18 नवंबर को गुरूग्राम पुलिस द्वारा जिस बर्बता से युवाओं, बुजुर्गो व ग्रामीणों की पीटाई की है उससे समाज के लोगों में भारी रोष है क्योकि पुलिस ने बिना वजह जहां लोगों की पीटाई की है। वही उन पर झूंठे मामले दर्ज किये है। इसलिए इस पूरे मामले को लेकर 23 नवंबर को धरना स्थल पर महापंचायत बुलाई है।

 सयुंक्त अहीर रेजिमेंट समिति के सदस्यों ने 23 नवबंर को होने वाली महापंचायत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 18 नवंबर को जिस बर्बादा से पुलिस ने युवाओं, बुजुर्गो को पीटा है। उससे यादव समाज के लोगों में भारी रोष है, गुस्सा है क्योकि हमारा कोई दोष होता या रोड़ जाम करते जिसके आबाद कोई कार्यवाही होती तो उचित था, लेकिन पुलिस ने बिना वजह उनके साथ मारपीट की है। इस मुद्दे को लेकर महापंचायत बुलाई है। समिति के सदस्यों ने कहा कि गत 4 फरवरी से खेड़की दौला टोल पर उनका धरना शांति पूर्वक चल रहा है। लेकिन उनकी मांग को सुनने वाला कोई नही था इसलिाए समिति ने आह्वान किया था कि 18 नवंबर को दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करेगें, लेकिन पुलिस ने 18 नवंबर से पहले ही उनके धरना स्थल को जहां अपने कब्जे में ले लिया, वही समिति के सदस्यों को उठा लिया। समिति के सदस्यों ने कहा कि 18 नवंबर को चक्का जाम करने से पहले हम सभी लोग धरना स्थल पर अपने उन वीर सपूतों को श्रद्वासुमन अर्पित करते, जिन्होंने रेजांगला की लड़ाई में वीरगति को प्राप्त किया था, लेकिन पुलिस ने अपनी दंबगई दिखाते हुए सुबह 7 बजे ही धरना स्थल पर पहुंचकर वहा मौजूद समिति के सदस्यों के साथ मारपीट की। वही सभी को गाडियों में भरकर गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में जब युवाओं व बुजुर्गो ने आवाज उठाई तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया और 18 नवंबर को सयुंक्त अहीर रेजिमेंट के लगभग 1600 लोगों को गिरफ्तार किया है। समिति के सदस्यों ने कहा कि पुलिस वालों ने जहां धरना स्थल व गांव में जाकर युवाओं व बुजुर्गो के साथ मारपीट की। वही थानों में ले जाकर उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से दर्जनों लोग घायल हो गये है इन घायलों को भी महापंचायत में बुलाया है।

Comments are closed.