[post-views]

खेड़की दौला मंडल में अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद : कृष्ण गुर्जर

85

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आज पूरे भारत में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। गुरुग्राम के खेड़की दौला मंडल बूथ नं 297 में अटल की जयंती पर मुख्य वक्ता के रूप में कृष्ण कुमार गुर्जर ज़िला महामंत्री भाजपा ओबीसी मोर्चा गुरुग्राम ने शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन सुशासन दिवस की शुरुआत वाजपेयी के सम्मान में वर्ष 2014 में सरकार में जवाबदेही के लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सुशासन दिवस मनाने का फैसला हुआ था। सुशासन दिवस को सरकार के लिए कार्य दिवस घोषित किया गया है। 25 दिसंबर को उन्हें याद कर उनके द्वारा किए गए कामों के बारे में बात की जाती है, उसकी के चलते हम सब आज यहाँ एकत्रित हुए है। आज के दिन अलग-अलग जगहों पर सेमिनार का आयोजन भी होता है। वाजपेयी का आज 97 वां जन्मदिन है, अटल जन्मदिवस पर इस विशेष दिवस पर सुशासन दिवस मनाया जाता है।

Comments are closed.