[post-views]

खोटा कॉलोनी में कश्यप समाज ने राव नरबीर का चाँदी के मुकुट से स्वागत

6,591

गुरुग्राम, 2 अक्टूबर (ब्यूरो) : भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह के चुनाव प्रचार को गति देते हुए आज बादशाहपुर खोटा कॉलोनी में उनका भव्य स्वागत किया गया। ज़िला महामंत्री एससी मोर्चा के नरेश नीमवाल नंबरदार और महिला मोर्चा की ज़िला उपाध्यक्ष कोमल चौधरी ने चाँदी का मुकुट बांधकर राव नरबीर का अभिनंदन किया। इस मौके पर कश्यप समाज के लोगों ने भी फूलमालाओं के साथ राव नरबीर का जोरदार स्वागत कर उनके प्रति अपना समर्थन जताया। सभा में कश्यप समाज के प्रमुख सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से माहौल को और भी जीवंत बना दिया। इनमें आज़ाद कश्यप, प्रधान सत्ते कश्यप, प्रधान सतीश कश्यप, प्रधान अजीत कश्यप, सौरभ नीमवाल, रचना चौहान और समस्त कश्यप समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे। स्थानीय स्तर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे और समाज के लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह के प्रति अपना समर्थन जताया। नरेश नीमवाल नंबरदार ने अपने संबोधन में कहा कि कश्यप समाज राव नरबीर सिंह के नेतृत्व और उनके काम से बेहद प्रभावित है। उन्होंने कहा कि राव नरबीर ने हमेशा क्षेत्र की जनता के हित में कार्य किया है और उनके नेतृत्व में बादशाहपुर का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। कोमल चौधरी ने भी राव नरबीर के लिए समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियाँ महिलाओं और समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित हैं और राव नरबीर इन नीतियों को सफलतापूर्वक लागू करने वाले नेता हैं।

Comments are closed.