[post-views]

खुफिया विभाग ने बबल कार्यालय पर इंद्रजीत कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ की भेजी रिपोर्ट

42

गुरुग्राम (अजय) : बादशाहपुर एसपीआर रोड पर बबल यादव वजीराबाद द्वारा आयोजित किए गए राव इंद्रजीत के कार्यक्रम में पहुंची भीड़ की रिपोर्ट खुफिया विभाग ने भेजी है। सूत्रों के अनुसार बबल यादव के कार्यालय पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई थी, ऐसे में जहां-जहां राजनीतिक सभा के कार्यक्रम होते हैं। वहां वहां अक्सर खुफिया विभाग पहुंचकर अपनी रिपोर्ट पेश करता है। खुफिया विभाग द्वारा यादव के कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में अपार भीड़ होने की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट ऊपर भेजी गई है। इस विषय में बबल यादव से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि राव इंद्रजीत के प्रति क्षेत्र के लोगों में काफी आस्था है। जिसको सुनने के लिए आसपास के दर्जनों गांव की सरदारी यहां पहुंची थी। ऐसे में इंद्रजीत के बढ़ते जनाधार से लोगों में और विश्वास बढ़ा है। कार्यालय पर उमड़ी भीड़ आस-पास के गांव की क्रीम मानी जाती है जोकि किसी भी चुनाव में राजनेता के समीकरण बदलने का दम रखती है। ऐसे कार्यक्रम गुड़गांव में और भी जगह होने है। जहां लोगों के इसी तरह अपार समर्थन राव इंद्रजीत को मिलता रहेगा।

Comments are closed.