[post-views]

खुशी और जाह्नवी के बीच हुआ मुकाबला

62

श्रीदेवी: अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री स्वर्गीय श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर सभी की चहेती हो चुकी हैं। दोनों ही बहनों की गिनती बी-टाउन की मोस्ट पॉपुलर स्टार डॉटर्स में की जाती है। एक तरफ जहां जाह्नवी ने फिल्म ‘धड़क’ से अपनी बॉलीवुड पारी की धमाकेदार शुरुआत की है तो वहीं खुशी अपनी पढ़ाई पूरी करने में बिजी हैं।

ऐसे में दोनों ही बहनों ने एक मुकाबले में हिस्सा लिया और वह मुकाबला कोई और नहीं बल्कि फिल्मी मुकाबला था। दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘सुई धागा’ को लेकर एक चैलेंज खेला जा रहा है। इसमें अनेक स्टार्स ने हिस्सा लिया है, उसी में अब ये दोनों बहनें भी शामिल हो गई हैं।

‘सुई धागा चैलेंज’ दोनों बहनों ने पूरा किया। मजेदार बात यह है कि जहां शाहरुख खान ने एक बड़ी सुई लेकर इस चैलेंज की धज्जियां उड़ा दी थीं वहीं फेयर मुकाबले में उतरीं दोनों बहनों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर भी खूब खींचा। दरअसल दोनेां के बीच शुरू हुए इस मुकाबले के कुछ ही सेकेंट्स के बाद जाह्नवी जीत गईं, क्योंकि खुशी ने तो अपने हथियार पहले ही डाल दिए थे।

आपको बतला दें कि ‘धड़क’ के निर्देशक शशांक खेतान ने जाह्नवी और खुशी कपूर को सुई धागा चैलेंज पूरा करने की चुनौती दी थी, जिसके बाद इन दोनों बहनों ने इसे स्वीकारा और फिर इसका वीडिया जारी किया गया। इस जारी वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इससे मालूम चलता है कि खुशी और जाह्नवी की भी फैंस फालोइंग जबरदस्त है।

Comments are closed.