[post-views]

किसान एवं मजदूरो से राव इंद्रजीत के लिए समर्थन मांगने पहुंचे धर्मबीर डागर

43

गुरुग्राम (अजय) : भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता धर्मवीर डागर आज भाजपा के गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी इंद्रजीत के समर्थन में वोटों की अपील करने क्षेत्र के किसानों मजदूरों के समक्ष पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों को किसानों को मोदी सरकार द्वारा दी गई योजनाएं तथा मजदूरों के हितों में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए फिर से मोदी सरकार को समर्थन करने के लिए राव इंद्रजीत के पक्ष में वोटों की अपील की। वही किसान एवं मजदूरों ने भी इंद्रजीत के समर्थन में वोट डालने के लिए धर्मवीर डागर को आश्वासन देते हुए कहा कि हर हाल में वह नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे, जिसके लिए वह पगुरुग्राम से राव इंद्रजीत को चुनाव जीता कर विजयी बनाने की काम करते हुए देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में भेजने का काम करेंगे। धर्मवीर डागर ने कहा कि लोगों के उत्साह को देखते हुए आज भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। जिससे विरोधी दलों में खलबली मची हुई है और वह भाजपा के कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में राव इंद्रजीत की इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत होगी। जिससे विरोधी दलों की जमानत जप्त होगी।

Comments are closed.